Site icon Groundzeronews

*big breking jashpur:–क्रेशर प्लांट के मेकेनिक से रकम लूटकर मारपीट कर फरार आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा,तीन साथियों के साथ दिया था घटना को अंजाम………….*

IMG 20230311 150549

 

जशपुरनगर। पत्थर क्रेशर प्लांट के मेकेनिक से नगदी रकम लूटकर फरार आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है।मिली जानकारी के मुताबिक घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी महादेव मिस्त्री उम्र 42 साल निवासी मेयतु थाना कटकमदाग जिला हजारीबाग (झारखंड) ने दिनांक 21.04.2022 को चौकी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह आरा क्षेत्र के एक पत्थर क्रेशर प्लांट का मैकेनिक है, यह दिनांक 17.04.2022 की रात्रि 08 बजे लगभग क्रेशर के पास बने मकान के बरामदा में बैठा हुआ था, इसका साथी कमलेश कमरे के अंदर सोया हुआ था उसी दौरान उनके पास 04 अज्ञात व्यक्ति आये और इसे भुजाली की नोक पर पकड़कर मारते-पीटते पास के जंगल की ओर ले गये और अपने मालिक को फोन कर 50 हजार रू. मांगने बोले, उस दौरान प्रार्थी के फोन में नेटवर्क नहीं था। तब उक्त चारों व्यक्ति उसे बोले कि दिनांक 18.04.2022 तक अपने मालिक से 20 हजार रू. मांगकर ला देना कहते हुये उसके पाॅकेट में रखे 500 रू. को लूट लिये एवं डंडा से चेहरा, पीट में मारपीट किये एवं रात्रि लगभग 01 बजे उसे छोड़ दिये। प्रार्थी ने अपने साथ घटित घटना को अपने साथी एवं क्रेशर मालिक को बताया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी आरा में उक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।प्रकरण की विवेचना दौरान चौकी आरा द्वारा अज्ञात आरोपियों की लगातार पतासाजी की जा रही थी, पतासाजी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि उक्त घटना में संलिप्त आरोपी धर्मेन्द्र राम अपने घर में आया हुआ है इस सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने आरोपी के निवास में घेराबंदी कर दबिश देकर उसे अभिरक्षा में लिया गया, पूछताछ में आरोपी ने अपने अन्य 03 साथियों के साथ उक्त घटना को घटित करना स्वीकार किया है।आरोपी धमेन्द्र राम उम्र 26 साल निवासी माघेटोली चौकी आरा को दिनांक 09.03.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। घटना के अन्य 03 आरोपी फरार हैं, जिनकी लगातार पतासाजी की जा रही है।प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक जबेरियुस एक्का, प्र.आर. 390 कृपा सिंधु तिग्गा, आर. 02 बेलसाजर, आर. 450 कुलरंजन, आर. प्रवीण की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Exit mobile version