Site icon Groundzeronews

*big breking jashpur:– देशी कट्टा रखने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत की जा रही है कार्यवाही……….*

IMG 20231014 WA0263

 

जशपुरनगर। आदर्श आचार संहिता लगने पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अवैध गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य में आज दिनांक 14.10.2023 को मुखबिर से सूचना मिला कि सिंगीबहार सुखबसुपरा थाना तपकरा का रहने वाला संदीप गोंसाई अपने पास अवैध रूप से देसी कट्टा रखा हुआ है इस सूचना पर तत्काल हमाराह स्टाफ के मौके पर जाकर दबिश देकर संदीप गोंसाई से कट्टा रखने के संबंध में पूछताछ उपरांत तलाशी लेने पर उसके कब्जे से अलमारी में छुपा कर रखे देसी कट्टा मिलने पर जप्त कर आरोपी को अभिरक्षा मे लिया गया, आरोपी का कृत्य धारा 25 आर्म्स एक्ट का पाए जाने पर *संदीप गोंसाई उम्र 33 साल निवासी सिंगीबहार सुखबसुपरा थाना तपकरा* को आज गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
➡️उक्त कार्यवाही में थाना उप प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार यादव, प्र.आर. भगत राम गोरे, आर. 555 शोभित पैंकरा, आर. 583 संतु यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
——00—–

Exit mobile version