Site icon Groundzeronews

*big breking jashpur:– कट्टा दिखाकर लूट की घटना को अंजाम देकर 15 वर्षों से फरार रहने वाले आरोपी वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, इस घटना में आरोपी था शामिल.………..*

IMG 20230116 WA0010

जशपुरनगर।जिले में फरार आरोपी वार्ंटियों की अब खैर नहीं है,लगातार पुलिस आरोपियों को उनके ठिकानों पर दबिश देकर गिरफ्तार कर रही है।जिले के लोदम पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है,कट्टा दिखाकर लूट की घटना को अंजाम देकर 15 वर्षो से फरार रहने वाले आरोपी वारंटी को गिरफ्तार किया है।मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी रामजीत राम निवासी टेकूल को दिनांक 18.05.2008 की रात्रि करीबन 11 बजे आरोपीगण चन्दू राम, अजय कुमार, दीपक तिग्गा एवं कैलाश राम मिलकर प्रार्थी का डंडा से मारपीट कर कट्टा दिखाते हुये प्रार्थी के पास रखे रू. 15040 /-(पंद्रह हजार चालीस रूपये) को लूट कर ले जाने की रिपोर्ट पर चौकी लोदाम में उपरोक्त आरोपियों के विरूद्ध धारा 392, 397 भा.द.वि. एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान तीन आरोपी क्रमशः 1-चन्दू राम उम्र 23 साल निवासी कुड़िंगमहुआटोली, 2-अजय कुमार उम्र 19 साल निवासी कुड़िंगमहुआटोली 3-दीपक तिग्गा उम्र 19 साल निवासी बड़ा गलौण्डा को तत्काल गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था, न्यायालय में विचारण पश्चात् उक्त तीनों आरोपियों को 02 वर्ष 07 माह की सजा मिल चुकी है। प्रकरण का चैथा आरोपी कैलाश राम गिरफ्तारी के भय से फरार था, जिसका माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी कर तामीली हेतु प्राप्त हुआ ,स्थाई वारंटियों की तामीली हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन ”ईगल“ के तहत् उक्त *आरोपी वारंटी कैलाश राम उम्र 20 साल निवासी कुड़िंगमहुआटोली* को टीम द्वारा दिनांक 15.01.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।उक्त वारंटी को गिरफ्तार करने में चौकी प्रभारी लोदाम उ.नि. ललित नेगी, प्र.आर. 371 वितिन राम, आर. 305 हरिहर यादव का सराहनीय योगदान रहा है।

Exit mobile version