कांसाबेल।बिना बताए घर से निकली 6 वर्षीय बालिका को पुलिस ने ढूंढ कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। मामला कांसाबेल थाना क्षेत्र का है जहां दिनांक 08.12.2022 को कांसाबेल क्षेत्र निवासी 26 वर्षीय महिला ने थाना कांसाबेल आकर सूचना दी कि इसकी 06 वर्षीय बच्ची जो क्लास वन में पढ़ती है वह दोपहर 02ः30 बजे स्कूल से वापस आने के बाद घर में थी, शाम करीबन 04ः30 बजे अपने घर से कहीं चली गई जो पता-तलाश में नहीं मिलने पर सूचना देने पर थाना प्रभारी एवं संबंधित बीट प्रभारी व बीट आरक्षक तत्काल बच्ची के पतासाजी हेतु रवाना हुये और उसके मोहल्ले के पार्षद एवं अन्य पुलिस मित्र सहयोगियों के साथ बच्ची की पता-तलाश शुरू की जिसमें कुछ घंटे के भीतर ही बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया गया। बच्ची घर में बिना बताये अपनी सहेली के घर उसका जन्मदिन मनाने चली गई थी।कांसाबेल, जशपुर पुलिस के तत्काल संवेदनशील एवं गंभीर प्रयास से 06 वर्षीय बच्ची को उसकी मॉं से मिलाया गया।उक्त कार्यवाही में निरीक्षक एन.एल.राठिया, प्र.आर. 428, आर. 471 विनोद यादव, आर. 491 शरद चंद बेहरा, आर. 481 लवकुश पैंकरा, आर. 397 सुदीप एक्का, आर. 754 हरिनंदन पैंकरा, म.आर. 754 रेणुका टोप्पो, म.आर. 640 मधुरवीणा खाखा का सराहनीय योगदान रहा।