Site icon Groundzeronews

*Big Breaking jashpur:- रहिसजादो के जुआ फड़ पर पुलिस की दबिश,5 जुआरियों के साथ पौने लाख रुपये जप्त, पुलिस की इस दबंग कार्यवाही से बड़ी शाख,सभी जुआरियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही पंजीबद्ध..!*

IMG 20250514 WA0017

जशपुरनगर:-जिले के पत्थलगांव पुलिस ने इस बार और बड़ी कार्यवाही कर सबको चकित कर दिया है.इस बार जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में पत्थलगांव के लंझियापारा में खेल रहे रहिसजादो के फड़ पर दबंगई से दबिश देकर पांच जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है।पकड़े गये सभी आरोपी नगर के प्रतिष्टित और बड़े लोगों के घरों के रहवासी होने की बात कही जा रही है।
जुआ से संबंधित मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 13.05.25 को एस. डी.ओ. पी. पत्थलगांव श्री धुर्वेश कुमार जायसवाल को मुखबीर के जरिए सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति लंजीयापारा , पत्थलगांव में एक निर्माणाधीन मकान के पीछे जुआ खेल रहे हैं, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के निर्देश पर एस डी ओ पी पत्थलगांव के नेतृत्व में पत्थलगांव पुलिस के द्वारा तत्काल मुखबिर के बताए स्थान पर जाकर, घेराबंदी कर छापामार की कार्यवाही की गई, इस दौरान पांच व्यक्ति निर्माणाधीन मकान के पीछे बोरा बिछाकर जुआ खेलते पाए गए, पुलिस के द्वारा जुआडियो के विरुद्ध छ. ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत मामला पंजीबद्ध कर जुआडीयो को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा जुआ फड़ से ताश की पत्ती सहित 63 हजार 3 सौ 50 रुपए नगद व बोरी को जप्त कर लिया गया है। पकड़े गए जूआडियो के नाम क्रमशः:-1. मन्निंद्रजीत सिंह, उम्र 43 वर्ष।
2. मौसम अग्रवाल उम्र 32 वर्ष।
3. सौरभ अग्रवाल उम्र 34 वर्ष।
4. अनमोल अग्रवाल उम्र 29 वर्ष।
5. राहुल शर्मा, उम्र 20 वर्ष,।
सभी निवासी पत्थलगांव, जिला जशपुर ( छ.ग) है।
मामले के कार्यवाही एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में एस डी ओ पी पत्थलगांव श्री धुर्वेश कुमार जायसवाल, थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक श्री विनीत पांडे , सहायक उप निरीक्षक श्री लखेश साहू, व प्रधान आरक्षक चंद्र विजय साय की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Exit mobile version