Site icon Groundzeronews

*Big breaking jashpur:-बगीचा बीईओ, बीआरसी और लेखपाल को राज्य शासन के द्वारा निलंबित करने पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मंत्री एवम भाजपा के दिग्गज नेता गणेश राम भगत ने कहा कि अभी छोटी मछलियां पकड़ी गई हैं अभी और भी बड़ी मछलियाँ पकड़ना बाकी है……श्री भगत ने और भी क्या कहा पढ़िए ग्राउण्ड जीरो ई न्यूज में……*

IMG 20221209 WA0148

 

 

जशपुरनगर। ( सोनू जायसवाल की रिपोर्ट) बगीचा में 8 लाख से अधिक के गबन के मामले में जाँच उपरांत स्कुल शिक्षा विभाग राज्य शासन ने बीईओ, बीआरसी, लेखपाल को निलंबित कर दिया है ।
इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर, अटल नगर से जारी आदेश में कहा गया कि रेशम लाल कोशले, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, बगीचा, जिला जशपुर 2. श्री कृष्ण कुमार राठौर, बीआरसी, बगीचा, जिला जशपुर एवं 3. श्री शैलेष अम्बस्ट, लेखापाल, कार्यालय बी.आर.सी. बगीचा, जिला जशपुर के विरूद्ध 25 संकुलों केन्द्रों में हुई वित्तीय अनियमितता संबंधी आरोप / शिकायत की प्रारंभिक जांच में पुष्ट हुई है।उक्त सम्बन्ध में विदित हो कि संकुल प्रभारियों के द्वारा उक्त मामले की शिकायत कलेक्टर जशपुर सहित शिक्षा सचिव से की गई थी ,तथा पूर्व मंत्री एवम भाजपा के दिग्गज नेता गणेश राम भगत को शिकायत की प्रतिलिपि देकर उचित कार्यवाही करवाने का निवेदन किया था ,जिस पर श्री भगत ने आश्वासन दिया था कि इस सम्बंध
में जल्द कार्यवाही होगी और सड़क से ही उन्होंने शिक्षा सचिव आलोक शुक्ला को घटना की जानकारी विस्तार से देते हुए दोषियों के विरुद्ध जल्द से जल्द कार्यवाही करने का आग्रह किया था तथा श्री भगत के द्वारा लगातार फोन के माध्यम से राज्य सरकार पर दबाव बनाया गया था परिणाम स्वरूप भ्रस्टाचार के इस बड़े मामले में बड़ी कार्यवाही हुई है।ग्राउण्ड जीरो से चर्चा करते हुए श्री भगत ने कहा कि यह तो शुरुआत है अभी छोटी मछलियां पकड़ी गई हैं स्वास्थ विभाग के 12 करोड़ घोटाले की बड़ी मछलियाँ अभी बाकी हैं उन्होंने कहा कि ऐसे भ्रस्टाचारियों के विरुद्ध आपराधिक मामला भी दर्ज करने की मांग वे राज्य शासन से करते हैं ताकि जनता के पैसों का दुरुपयोग करने वाले इससे सबक सिख सकें ।

Exit mobile version