Site icon Groundzeronews

*Big breaking jashpur:- जिले के आम बगीचा पर तस्करों की नजर, नियमाविरूध ढंग से तस्कर हरे भरे फलदार आम के सैकडो पेड़ो को बना चुके है निशाना, अब अन्य पेड़ो पर भी है नजर, बादलखोल अभ्यारण के बाद अब….. यहाँ भी पहुचे तस्कर, सूचना मिलते ही मौके पर पहुच पूर्व मंत्री गणेश राम भगत ने…!*

InShot 20241207 140658879

जशपुरनगर। 5 दिसंबर 2024 को बादलखोल अभ्यारण्य के ग्राम कलिया में आम बगीचा के हरे भरे पेड़ो को काटने की सूचना मिलते ही पूर्व मंत्री गणेश राम भगत मौके पर पहुंचे और धरना में बैठे जिस पर 57 आम पेड़ो में से मात्र 6 पेड़ ही तस्कर काट पाए थे शेष 56 पेड़ बच गए। घटना की पुनरावृत्ति करते हुए आज फिर से ग्राम रेंगार घाट में तस्करों के द्वारा अवैध रूप से महादेव सरना जहां ग्रामीण सामूहिक पूजा करते हैं वहां के 17 आम के पेड़ काटकर गिरा दिए।मौके पर गणेश राम भगत पहुंचकर जब पूछताछ किए तो जमीन मालिक के द्वारा बताया गया कि वो कभी एसडीएम कार्यालय गए ही नहीं और न ही उन्होंने कोई अनुमति ली है तस्कर के द्वारा फर्जी रूप से परमिशन लेकर 17 पेड़ धार्मिक स्थल से काट दिया गया। समाचार लिखे जाते तक मौके पर नायब तहसीलदार और थाना प्रभारी कुनकुरी नारायणपुर पहुंच चुके हैं और कार्यवाही की जा रही है।

Exit mobile version