कोतबा,जशपुरनगर:-तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं के रहा हैं.आये दिन सड़क दुर्घटना में बेकसूर लोग असमय मौत के शिकार हो रहें है।
आज सुबह कारगिल चौक के मुख्य मार्ग में रांची से पूना जा रही सोल्ड वोल्वो ट्रक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर मे अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा घुसी हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुई लेकिन वहां अन्य लोग बाल बाल बचे।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सोल्ड वोल्वो वाहन भी तेज रफ्तार में थी.विडंबना है कि कारगिल चौक जैसे व्यस्तम जगहों पर भी वाहन चालक अपनी रफ्तार कम नही करते हैं. हालांकि ट्रैफिक पुलिस के सक्रियता के कारण कुछ चालक अपने रफ्तार पर अंकुश लगाये हैं.
आपको बता दें कि कोतबा मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ो मालवाहक उड़ीसा,रांची,सहित अन्य महानगरों की ओर जाती है.जिसका रफ्तार मुख्य मार्ग और रहवासी क्षेत्रों में भी कम नही होता हैं।