जशपुरनगर:-पत्थलगांव विधायक रामपुकार सिंह के सेहत को लेकर फर्जी चर्चाओं के बाजार पर विराम लग गया है.अभी देर रात वे कोतबा क्षेत्र में कार्यालयों के कार्यकर्ताओं से मिलते नजर आये जिसे स्थानीय दर्जनों लोगों ने शोसल मीडिया के प्लेटफार्म फेसबुक पर लाईव प्रसारण कर उनके तंदुरुस्ती का जवाब दिया है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि वर्तमान विधायक रामपुकार सिंह के सेहत को लेकर भ्रामक,दुष्प्रचार प्रसारित किया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव को लेकर वे चिंतित है.जिससे उनकी तबियत खराब है और वे उपचार के लिए रायपुर में उपचारित हैं. यह बात जैसे ही फैली लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ था.लेकिन जिस तरह से इस बात की जानकारी विधायक रामपुकार सिंह को मिली उन्होंने फर्जी बातों को कटाक्ष करते हुए फर्जी भ्रामक दुष्प्रचार प्रसारित जारी करने वाले लोगों पर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन का केश दायर करने की बात शोशल मीडिया में कही हैं।
आपको बता दें कि वर्तमान विधायक रामपुकार सिंह पिछले 8 बार से निर्वाचित होते आ रहे है.वर्तमान समय मे उन्हें कांग्रेस पार्टी ने अपना पुनः उम्मीदवार बनाया है.अपने सरल सहज और निष्पक्षता के कारण उनकी लोकप्रियता बनी रहती है.इसी कारण आज के चुनाव में पत्थलगांव में किसी भी सेलिब्रिटी या मुख्यमंत्री व अन्य किसी का कार्यक्रम आयोजित उनके पक्ष में व्होट मांगने के लिये नही किया गया।
आपको बता दें कि रामपुकार सिंह छत्तीसगढ़ के एकलौते ऐसे विधायक है जो अपने बलबूते पर विधानसभा का चुनाव जीतते है.जिसकी प्रसंसा खुद सूबे के मुख्यमंत्री कर चुके है.बरहाल अब भ्रामक दुष्प्रचार करने वाले लोगों पर यह करारा तमाचा है।