जशपुरनगर:-बादलखोल अभ्यारण में पदस्थ वन विभाग प्रभारी रेंज अगापित मिंज के आकस्मिक निधन से शोक की लहर व्याप्त है। आपको बता दें कि जशपुर के मनोरा ब्लॉक अन्तर्गत गांव आस्ता (कांशी) अगापित मिंज जो जशपुर के डिपाटोली में रहते थे .वह अभी रक्षाबंधन की छुट्टियां मनाने अपने घर गए थे वही आज शुक्रवार को अपने रेंज बादलखोल अभ्यारण नारायणपुर आने की तैयारी कर रहे थे उसी बीच अचानक उनकी सीने में दर्द शुरू हुई परिवार वाले जशपुर जिला हॉस्पिटल ले कर गए वहां उनकी देहांत हो गई, उनकी उम्र लगभग 57 वर्ष थी ,मृतक अगापित मिंज और उनकी पत्नी एक साथ रहते थे.उनका कोई वारिश नही था एक गोदनामा पुत्र परवरिश के लिए रखे थे।
व्यक्तित्व के धनी के कारण वे क्षेत्र भर में लोकप्रिय सारे कर्मचारी एवं ग्रामीण समाजिक कार्यो में भी सदैव सहयोग एवं उपस्तिथ रहते थे.उनके निधन से क्षेत्रवासी सहित रेंज के कर्मचारियों में शोक की लहर व्याप्त है।