बगीचा:- (सोनू जायसवाल की रिपोर्ट) जिले के बगीचा ब्लाक में शिक्षा विभाग में हुई वित्तिय गड़बड़ी के मामले में कार्रवाई करते हुए,सरकार ने यहां के विकासखंड शिक्षा अधिकारी आरएल कोशले,संकुल समन्वयक कृष्ण कुमार राठौर और बीआरसी कार्यालय के लेखापाल शैलेष अबस्थ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव पुलक भट्टाचार्य द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार बीईओ आरएल कोशले ने मध्यान भोजना योजना के तहत मार्च और अप्रैल 2021 में स्व सहायता समूहों को भोजन पकाने का भुगतान विलंब से करना,अधिकार के दायरे से बाहर जाकर स्व सहायता समूहों को भंग करना,बिना ग्रेडिंग व मैपिंग गड़बड़ी कर भुगतान में अनियमितता करने के मामले में दोषी पाया गया है। इसके साथ ही बीआरसी कार्यालय के लेखापाल शैलेष अबस्थ को 13 सौ रूपए रिश्वत लेने की शिकायत भी हुई थी। आदेश के मुताबिक,इन दिनों ही अधिकारियों के विरूद्व विकासखंड के 21 संकुलों के कार्यालयीन खर्च के लिए स्वीकृत राशि में गड़बड़ी की भी जांच में पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि शासन ने इस राशि से संकुल कार्यालयों के संचालन के लिए आवश्यक सामग्री खरीदी करने का निर्देश दिया था। लेकिन बिना सामग्री क्रय किए ही,फर्जी बिल और व्हाउचर लगा कर,अधिकारियों ने 8 लाख से अधिक की राशि का गबन कर लिया है। इन तीनों ही मामलों की शिकायत होने पर,शिक्षा विभाग के सहायक संचालक ने जांच के लिए तीन सदस्यी कमेटी का गठन किया था। इस समिति ने जांच में बीईओ,बीआरसीसी और लेखापाल को दोषी पाया गया था।़ इस जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए,शिक्षा विभाग ने बीईओ आरएल कोसले,बीआरसी कृष्ण कुमार राठौर और लेखापाल शैलेष अबस्थ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।