Site icon Groundzeronews

*Big Breking jashpur:-शिक्षक के बेटे ने युवक को उतारा मौत के घाट,बस इतनी सी बात का जवाब देना,युवक को पड़ गया भारी,पढ़िये ग्राउंडजीरो ई न्यूज की एक्सक्लुसिव रिपोर्ट,परिजनों ने कहा अविलंब हो कानूनी कार्यवाही,तो पुलिस ने कह दी यह बात..!*

IMG 20230113 WA0040

 

कोतबा,जशपुरनगर:-शराब के नशे में एक शिक्षक के बेटे ने अपने दोस्त को लात,घुसे से बेदम पिटाई कर मौत के घाट उतार दिया.बात बस इतनी सी थी कि मृतक युवक चौहान समाज से था.जिस बात पर आरोपी युवक ने जातिगत गाली गलौच दी इसी बात का विरोध करना युवक को महंगा पड़ गया,इस बात का जवाब देने से नाराज आरोपी ने युवक को इस कदर पीटा कि मृतक युवक की पेट की थैली फट गई और उसका रायपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई.

मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि हमें इसकी घटना दिन ही सूचना नही दी गई थी.जबकि परिजनों का कहना है कि हमनें मौखिक इसकी सूचना दी थी.अब इस मामले में डॉक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर ही कार्यवाही सुनिश्चित है।
मामला जशपुर जिले के कोतबा चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत फरसाटोली की है।

जानकारी के अनुसार दिनांक 3 जनवरी 2023 को शिक्षक दुर्योधन पैंकरा के बेटे आरोपी युवक कैसर पैंकरा ने बीच बस्ती में युवकों के झुंड में मृतक लीलाधर चौहान को जातिगत गाली गलौच दिया कि तुम नीच जात के लोग हो तुम्हारी औकात क्या है,बस इसी बात का जवाब देना मृतक युवक लीलाधर चौहान पिता अनिल चौहान को महंगा पड़ गया.जवाब देते ही आरोपी युवक ने उसे धक्के देकर इस कदर पिटाई कर दी कि उसके शरीर के अंगों पर नाच-नाच कर कोहराम मचा दिया जिससे मृतक युवक कि पेट की थैली फट गई.घटना के बाद आनन फानन में मृतक के दोस्त हरीश चौहान,दुर्गेश चौहान ने घायल युवक को मोटरसाइकिल में लादकर घर पहुचाया।
मामले की जानकारी होने के बाद आरोपी युवक के पिता शिक्षक दुर्योधन पैंकरा ने घायल युवक के घर जाकर उसका झोलाछाप डॉक्टर से उसका उपचार करवाया.सुधार नही होने पर परिजनों ने लैलूंगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिला कराया,प्रारंभिक उपचार के बाद उसे रायगढ़ के मेटरो अस्पताल भेज दिया गया.जहाँ पर ठीक नही होने के बाद उसे रायपुर के मेकाहारा हॉस्पिटल में दाखिला कराया गया.जहां उपचारित के दौरान उसकी 10 जनवरी यानी घटना के सात दिन बाद उसकी मौत हो गई।

*झोलाछाप डॉक्टर के ईलाज पर संदेह*

ईधर मामले को लेकर परिजनों सहित पुलिस का भी मानना है कि घटना के बाद उन्हें बेहतर उपचार कराना चाहिये था.औपचारिता ईलाज के बजाय उसे तत्काल अस्पताल ले जाकर बेहतर इलाज कराना था.जिससे उसकी जान बच सकती थी.कुल मिलाकर अब पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.जिससे वास्तविकता का पता चले,उसी आधार पर कार्यवाही सुनिश्चित की बात कही जा रही है.अब इस मामले में झोलाछाप डॉक्टर और आरोपी युवक दोनों पर पुलिसिया कार्यवाही होने की होगी।

*परिजनों ने की तत्काल कार्यवाही की मांग*

इस घटना के बाद मृतक युवक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.उनका कहना है कि उनके बेटे का दर्दनाक इस तरह से मौत की घटना से वे सदमें में हैं. उनका साफ तौर पर कहना है कि उनकी मौत का जिम्मेदार को तत्काल पुलिस गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही करें. जिससे उनको संतुष्टि मिलेगी।
परिजनों का कहना है कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी आरोपी युवक के शिक्षक पिता उनसे मिलने तक नहीं आये ना ही उनको सांत्वना दी।

Exit mobile version