बगीचा,जशपुरनगर:-जिले में अब लापरवाह शिक्षको की खैर नहीं है,लगातार अनुपस्थित रहने वाले तीन शिक्षकों पर सेवा समाप्त की कार्यवाही हुई है।यह कार्यवाही जनपद पंचायत बगीचा सीईओ ने की है।मिली जानकारी के मुताबिक
छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय महानदी भवन, नया रायपुर के पत्र क्रमांक/एफ 3-1/2014/1-3 नया रायपुर दिनांक 10.02.2015 एवं श्री बसंत कुमार पाटिल सहायक शिक्षक पंचायत (निलंबित) विकास खण्ड बगीचा द्वारा दिनांक 10.07.2014 से 12.07.2022 तक बिना सूचना के अनाधिकृत रूप अनुपस्थित रहने के कारण कार्यालयीन पत्र / 903 / ज. पं. / शि. स्था. / 2022-23 दिनांक 12.07.2022 द्वारा कारण बताओं नोटिस जारी कर जबाब प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान किया गया। किन्तु श्री बसंत कुमार पाटिल द्वारा समयावधि में जबाब प्रस्तुत किया गया न ही कार्यालय में अपनी उपस्थिति दी।इसी तरह छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय महानदी भवन, नया रायपुर के पत्र क्रमांक / एफ 3-1/2014/1-3 नया रायपुर दिनांक 10.02.2015 एवं श्रीमती अभिलाषा तिवारी सहायक शिक्षक पंचायत (निलंबित) विकास खण्ड बगीचा द्वारा दिनांक 21.10.2010 से 12.07.2022 तक बिना सूचना के अनाधिकृत रूप अनुपस्थित रहने के कारण कार्यालयीन पत्र / 902 / ज. पं. / शि. स्था. / 2022-23 दिनांक 12.07.2022 द्वारा कारण बताओं नोटिस जारी कर जबाब प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान किया गया। किन्तु श्रीमती अभिलाषा तिवारी द्वारा समयावधि में जबाब प्रस्तुत किया गया न ही कार्यालय में अपनी उपस्थिति दी।तथा छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय महानदी भवन, नया रायपुर के पत्र क्रमांक/एफ 3-1/2014/1-3 नया रायपुर दिनांक 10.02.2015 एवं श्री संजय कुमार मिंज सहायक शिक्षक पंचायत (निलंबित) विकास खण्ड बगीचा द्वारा दिनांक 29.08.2016 से 12.07.2022 तक बिना सूचना के अनाधिकृत रूप अनुपस्थित रहने के कारण कार्यालयीन पत्र / 904 / ज. पं. / शि. स्था. / 2022-23 दिनांक 12.07.2022 द्वारा कारण बताओं नोटिस जारी कर जबाब प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान किया गया। किन्तु श्री संजय कुमार मिंज द्वारा समयावधि में जबाब प्रस्तुत किया गया न ही कार्यालय में अपनी उपस्थिति दी ।जनपद पंचायत सामान्य सभा कि बैठक दिनांक 21.10.2022 के अनुमोदन उपरान्त श्री संजय कुमार मिंज सहायक शिक्षक पंचायत वि.ख. बगीचा को एक माह पूर्व सूचना देते हुये, सेवा समाप्त है।जनपद पंचायत सामान्य सभा कि बैठक दिनांक 21.10.2022 के अनुमोदन उपरान्त,बसंत कुमार पाटले, श्रीमती अभिलाषा तिवारी ,संजय कुमार मिंज सहायक शिक्षक पंचायत वि.ख. बगीचा को एक माह पूर्व सूचना देते हुये, सेवा समाप्त किया जाता है।