बगीचा,जशपुर। ( सोनू जायसवाल की रिपोर्ट ) महादेवडांड (कुर्रोग )धान मंडी में अवैध धान खापाने की कोशिश कर रहे एक व्यापारी पर बुधवार को कार्यवाही गई है.नयाब तहसीलदार एस आर पैंकरा और उनकी टीम ने कार्यवाही करते हुए व्यापारी के धान को जप्त कर लिया है.
ग्राम घोघर के व्यापारी श्री राम शर्मा पिकअप में धान लेकर आया था. और किसी अन्य कृषक के नाम से धान बेचना चाह रहा था. उसी दौरान बगीचा तहसीलदार कमलावती सिंह के निर्देशन में मंडी पहुंची नयाब तहसीलदार की टीम ने बारीकी से जाँच करते हुए 66 बोरी धान को जप्त कर लिया है.बगीचा तहसीलदार कमलावती सिंह ने बताया कि व्यापारी के खिलाफ आगे की कार्यवाही की जा रही है।