Site icon Groundzeronews

*Big Breaking jashpur:- दबंगों ने रिपोर्ट दर्ज करने आये फरियादी को पुलिस थाने के सामने बेदम पीटा,पुलिसकर्मियों से की धक्का मुक्की,पुलिस आई एक्शन में सभी आरोपी गिरफ्तार..!*

IMG 20250618 090950

जशपुरनगर:-मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 17/6/25 के रात्रि करीब 12.00 बजे एक प्रार्थी दीपक जयसवाल निवासी बगीचा, जो कि थाना में मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराने आया था, उसी समय आरोपी सागिर हुसैन , साबिर हुसैन, जाकिर हुसैन तथा उसके घर की महिलाएं थाना पहुंचकर थाना परिसर में ही प्रार्थी दीपक जयसवाल व उसके भाई तथा उसके साथ आए व्यक्तियों के साथ हाथ मुक्का से मारपीट शुरू कर दिए । मारपीट होता देखकर थाना पहरा ड्यूटी में तैनात ,आरक्षक क्रमांक 644 धनेश्वर राम के द्वारा आरोपीगणों को प्रार्थी व उसके साथियों के साथ थाना परिसर में मारपीट करने से मना किया गया, जिस पर आरोपीगण उत्तेजित होकर आरक्षक धनेश्वर मिंज के साथ झूमा झटकी करने लगे, जिससे आरक्षक धनेश्वर राम गिर गया, तभी बीच बचाव करने आए थाना के स्टाफ प्रधान आरक्षक लक्ष्मण सिंह व एएसआई राजकुमार पैकरा के साथ भी आरोपियों के द्वारा धक्का मुक्की की गई। आरोपियों ने अपने पालतू कुत्ते को इशारा करते हुए, पुलिस वालो को काटने हेतु कहने पर ,पालतू कुत्ते ने आरक्षक धनेश्वर राम के पैर में गंभीर रूप से काट लिया ।जिससे धनेश्वर राम घायल हो गया ।मौके पर अन्य पुलिस स्टाफ के पहुंचने पर आरोपीगण थाना से भाग गए थे।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम क्रमशः 1. जाकिर हुसैन पिता रियाज मोहमद 55 साल
2. सागीर हुसैन पिता जाकिर हुसैन 22 साल
3. रिजवाना खातून पति जाकिर हुसैन 42 साल
4. सहेला खातून पिता जाकिर हुसैन 23 साल
5. सबीना खातून पिता जाकिर हुसैन 25 साल सभी निवासी कोरिया कर्मा, थाना बरही, जिला हजारीबाग (झारखण्ड) वर्तमान निवास – बस स्टैंड पारा बगीचा वार्ड नंबर 07 थाना बगीचा जिला जशपुर*

पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों के विरुद्ध बी एन एस की धारा 296,351(2), 118(1), 191(2), 132 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया व घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह को सूचित करने पर उनके द्वारा मामले को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए, पुलिस के साथ झूमा झटकी और आरक्षक धनेश्वर राम के पालतू कुत्ते से काटने से गंभीर रूप से घायल होने से तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी बगीचा को निर्देश दिया गया I

आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम के द्वारा प्रातः रेड कार्यवाही कर आरोपीगण को हिरासत में लेकर विधिवत गिरफ्तार कर ,न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है ।

मामले की कार्यवाही व आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी बगीचा निरीक्षक संतलाल आयाम , एएसआई उमेश प्रभाकर , एएसआई बैजंती किंडो , एएसआई नरेश मिंज , प्रधान आरक्षक लक्ष्मण सिंह , आरक्षक विनोद यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जावेगा, थाना परिसर में पुलिस के साथ विवाद करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

Exit mobile version