Site icon Groundzeronews

*big breaking jashpur:- बिना सूचना के गैर हाज़िर रहने पर कलेक्टर ने लिपिक का किया ये हाल, दफ्तरी काम में लापरवाही करने वाले हो जाएं सचेत, क्या है पूरा मामला पढ़ें…*

IMG 20221007 WA0170 1

जशपुरनगर। कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने तहसीलदार जशपुर के प्रतिवेदन अनुसार श्री नंदन राग, सहायक ग्रेड-03, को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित तहसील कार्यालय जशपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 16.12.2022 से दिनांक 03.02.2023 तक बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहे हैं। श्री नंदन राम, सहायक ग्रेड-03 को कार्यालय कलेक्टर (जिला नजारात शाखा) के जिलानाजिर / 2022-23 जशपुर, दिनांक 31.01.2023 को जिला स्तरीय कम्प्यूटर प्रशिक्षण में सम्मिलित नहीं होने के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। श्री नंदन राम द्वारा लगातार बिना किसी सूचना के कार्यालय से अनुपस्थित हैं। रहने के और अवेहलना करने के कारण निलंबित किया है।

इस प्रकार श्री नंदन राम, सहायक ग्रेड-03 द्वारा उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना एवं स्वेच्छाचारिता किया गया है जो कि छ.ग. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 03 एवं 07 के विपरीत होने के कारण उन्हें छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-9 में दिए गए प्रावधानों के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय तहसील कार्यालय जशपुर निर्धारित किया जाता है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

Exit mobile version