Site icon Groundzeronews

*Big breking jashpur:-सनातन समाज के विख्यात संत गहिरा गुरु जी के तपो भूमि और कर्म भूमि में चंगई सभा के नाम पर चल रहा था धर्मांतरण का खेल,पहुंच गये जनजाति सुरक्षा मंच के कार्यकर्ता और फिर शुरू हुआ विवाद,तत्काल मौके पर तहसीलदार समेत पहुंची पुलिस की टीम… देखिये एक्सकलिसिव वीडियो*

IMG 20221231 202003

संत गहिरा गुरु के तपोभूमि, कर्मभूमि में चल रहा था चंगई के नाम पर धर्मांतरण का खेल,एक्सकलिसिव वीडियो।

जशपुर/बगीचा:- जशपुर जिले के बगीचा क्षेत्र के धर्मनगरी सामरबार से बड़ी खबर निकल कर आ रही है जहां धर्मांतरण के आरोप में जनजाति सुरक्षा मंच के कार्यकर्ताओं ने दो पास्टर समेत ईसाई समुदाय के प्रचार को धर दबोचा है।जनजाति सुरक्षा मंच बगीचा के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष विनोद भगत ने बताया कि सामरबार गांव के सहादन नामक व्यक्ति के घर मे लगभग 40 व्यक्तियों को बैठा कर बाहर से आये दो पास्टर और एक प्रचारक के द्वारा गांव के लोगो को बहला फुसला कर घर मे बैठा कर चंगई सभा के नाम पर धर्मांतरण कराया जा रहा था जिसकी जानकारी जैसे ही हमे लगी और हम लोग सीधे वहां पहुंच गये और हमे देखते ही वहां मौजूद सभी व्यक्ति भागने लगे जहां बाहर से आये फास्टर भी भागने की कोशिश कर रहे थे तभी हमारे द्वारा उन्हें पकड़ लिया गया जिसके बाद वहां की माहौल गर्मा गयी।उन्होंने आगे बताया कि तत्काल इस मामले की जानकारी उनके द्वारा जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत को दिया।वहीं बताया जा रहा है कि अब मौके पर तहसीलदार के साथ पुलिस की टीम भी पहुंच गई औऱ आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गयी।

*मामले में बगीचा तहसीलदार कमलावती सिंह ने बताया कि सामरबार गांव में चंगई के नाम पर कुछ कार्य चल रहा था।जिसकी सूचना पर हम पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंचे जहां सहादन नामक व्यक्ति के घर जहां यह कार्य चल रहा था।जिसके बाद हमारे द्वारा बारह तेरह व्यक्तियों को पकड़ कर थाना लाया गया है।जहां जांच उपरांत आगे की कार्यवाही पुलिस के द्वारा की जा रही है।*

*इस मामले में बगीचा थाना प्रभारी ने बताया कि जलसा चंगई होने की शिकायत प्राप्त हुई थी हमारे द्वारा मौके पर पहुँच कर मामले की जांच की जा रही है,इस मामले में कुछ देर बाद ही कुछ कहा जा सकता है*

आपको बता दें कि जिस गांव में यह चंगई सभा चल रहा था यह गांव सामरबार था जिसे धर्म नगरी भी कहना गलत नही होगा क्योंकि यह गांव कैलासगुफ़ा के नजदीक है।सामरबार गांव में ही रामेश्वर संत गहिरा गुरु जी का तपो भूमि और कर्म भूमि है।जहां संत समाज का विख्यात आश्रम है जहां वर्तमान में संस्कृत महाविद्यालय भी संचालित है वहीं वर्तमान में सनातन सन्त समाज के अध्यक्ष गहिरा गुरु के पुत्र बब्रुवाहन जी का भी निवास है।इसी गांव में उनके छोटे भाई गेंदबिहारी सिंह जो वर्तमान में भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य भी निवास करते हैं।

Exit mobile version