Site icon Groundzeronews

*Big Breking jashpur:-पत्थर से कुचलकर मौत के घाट उतारने वाले,मृतक युवक की अब तक नही हुई शिनाख्त,पुलिस संदेहियों पर कर रही लगातार जांच,जिले के फरसाबहार थाने के इस गांव के जंगल में मिला था,शव..शोशल मीडिया में शिनाख्त के लिये की जा रही पहल..!*

IMG 20230121 181134

 

जशपुरनगर:-जिले के फरसाबहार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डुमरिया जंगल कोकिया खटंगा नाला के झाड़ियों के बीच 21 जनवरी को मिले लगभग 30 वर्षीय युवक के शव का अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।पुलिस शोसल मीडिया सहित संदेहियों पर लगातार संभावित लोगो के पास जाकर खाख छान रही है.लेकिन अभी तक उन्हें सफलता नही मिली है।

जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि सूचक प्रताप साय ग्राम कोटवार एवं अन्य ग्रामीणों के साथ थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम डुमरिया खटंगा नाला के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा है, उसके माथे में गहरा चोट है, सफेद रंग का शर्ट, काले रंग का पैंट व नारंगी कलर का साड़ी उसके शरीर में पड़ा हुआ है। शव के कुछ दूरी पर खाली पैकेट 03 डिस्पोजल ग्लास और 02 प्लास्टिक पाॅलिथीन व मृतक के सिर के दाहिने ओर एक बड़ा पत्थर जिसमें खून लगा हुआ है। मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष के आसपास है। उक्त शव को ग्रामीणों को दिखाया गया जो नहीं पहचानना बताये।

मृतक का चेहरा गोल, शरीर इकहरा बदन, रंग सांवला, बाल काला, बायें हाथ के हथेली में मेंहंदी लगा हुआ, कलाई एवं कोहनी के बीच में गोदना से एम लिखा हुआ, बांया पैर, दाहिना पैर से हल्का छोटा है। उक्त सूचना पर थाना फरसाबहार में धारा 174 जा.फौ. का मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया।

Exit mobile version