Site icon Groundzeronews

*big breking jashpur:–राजस्व विभाग में मचा हड़कंप, लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ एसडीएम ने की बड़ी कार्यवाही,इस वजह से इनके खिलाफ हुई कार्यवाही,पढ़िए पूरी खबर सिर्फ ग्राउंड जीरो ई न्यूज पर………….*

IMG 20220107 150049

 

जशपुरनगर।जिले के कुनकुरी एसडीएम अजय किशोर लकड़ा ने लापरवाही बरतने वाले राजस्व विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है।इस कार्यवाही के बाद राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है।जिले के दुलडुला तहसील के मनोहर आर्यवर्ती प ह न 05 में पदस्थ पटवारी को नक्शा बटांकन में लापरवाही बरतने पर निलंबन एवं अनूप मिंज पटवारी लंबे समय से बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने के कारण 02 वेतन वृद्धि असंचयि प्रभाव से रोकने की कार्यवाही की है।वहीं पटवारी मनोहर आर्यवर्ती का निलंबन अवधि में पटवारी का मुख्यालय तहसील कार्यालय दुलदुला नियत किया है,साथ अनूप मिंज पटवारी के खिलाफ वेतन वृद्धि रोकने की बड़ी कार्यवाही की है।

Exit mobile version