कांसाबेल। अज्ञात बदमाशों ने पीडीएस दुकान में रखे अनाज को चोरी की घटना को अंजाम दिया है।मामले की शिकायत के बाद कांसाबेल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।मिली जानकारी के मुताबिक घटना जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कांसाबेल का बताया जा रहा है।घटना के बाद कांसाबेल सरपंच ने थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए बताई की 3 फरवरी से 7 फरवरी के मध्य यहां के पीडीएस दुकान में रखे 115 बोरी चावल एवं 12 बोरी चना एवं पुराना स्टाक 2 बोरी तथा शक्कर 6 बोरी पुराना स्टाक 2 बोरी जुमला कीमती 9316/- रूपये को अज्ञात चोर द्वारा चोरी करना बताई है।ग्राम पंचायत कांसाबेल के गंझू टोली में स्थित पीडीएस दुकान में नव उदय सव्. सहायता समूह के द्वारा दुकान क्रमांक 562004041 में राशन वितरण किया जाता है,29 जनवरी को गंझूटोली पी.डी.एस. दुकान में फरवरी माह का राशन 215 बोरी चावल एवं 12 बोरी चना एवं 6 बोरी शक्कर छ.ग. सिविल सप्लाईज कार्पो. लिमिटेड पत्थलगांव से आया था जिसे पी.डी.एस. गोदाम में भण्डारण किया गया था जो वितरण हेतु सर्वर नहीं खुलने से राशन वितरण नहीं किया गया था।जब उन्होंने चावल वितरण करने के लिए पीडीएस दुकान खोलने गया तब पी.डी.एस. दुकान का ताला कुण्डी टूटा हुआ था,जब गोदाम अंदर घुसने के बाद 115 बोरी चावल जो निशुल्क वितरण किया जाना था एवं 12 बोरी चना एवं पुराना स्टाक 2 बोरी तथा शक्कर 6 बोरी पुराना स्टाक 2 बोरी नहीं था।चोरी की अंदेशा होने पर सरपंच द्वारा थाना पहुंच कर लिखित शिकायत दर्ज कराई है।शिकायत मिलने के बाद कांसाबेल पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धारा 380,457 के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।