जशपुरनगर:-यूं तो शिक्षा विभाग में शराबी शिक्षकों के मामले आते ही रहते हैं. लेकिन इस बार ऐसे शिक्षक का शोसल मीडिया में वीडियो वायरल हुआ है जिसे आप भी देखकर हैरान हो जाएंगे.शराबी शिक्षक को सब मालूम है उसके बावजूद वह हाजरी रजिस्टर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने स्कूल आया था.लेकिन सहयोगी शिक्षकों के फटकार के बाद वह भाग निकला।
पुरा मामला जशपुर जिले के फरसाबहार विकासखंड के खवस कानी सरकारी स्कूल का हैं।
जानकारी के अनुसार खवसकानी के प्रधान पाठक रोमानुस कुजूर शराब के नशे में धुत होकर विद्यालय परिसर आ पहुचा. इस दौरान वह लुंगी और हाफ गंजी पहने हुये था. स्कूल पहुचने पर सहायक शिक्षक से रजिस्टर की मांग करने लगा ताकि वह अपनी उपस्थिति दर्ज कर सके।लेकिन सहयोगी शिक्षकों ने उसे जमकर लताड़ लगाई और विद्यालय परिसर से ही भगा दिया गया।
बिडंबना है कि बच्चों के भविष्य गड़ने वाले कुछ शिक्षक ही अपनी करतूत के कारण शिक्षा के मंदिर को शर्मशार करने से बाज नही आ रहें हैं।अपनी लापरवाही से पूरे शिक्षा जगत को शर्मिंदगी उठानी पड़ती हैं।
जिसके कारण अभिभावक अपने बच्चों को इस स्कूल में भेजना नही चाहते हैं.लोगों की माने तो शिक्षक लगातार अनुपस्थित रहता है.कभी स्कूल आ भी जाये तो वह शराब पीकर टुन्न रहता है.जिससे बच्चों के अध्यापन कार्य बाधित होता हैं।
मामले को लेकर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दुर्गेश देवांगन के दूरभाष नंबर 9098635616 पर बार बार कॉल किया गया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नही किया जिसके कारण हम उनका पक्ष नहीं लगा सके।