कांसाबेल,जशपुरनगर।अभी अभी बड़ी खबर जिले के कांसाबेल वन परिक्षेत्र से आ रही है,यहां एक दंतैल हाथी जंगल से निकलते हुए देखा गया है।यह वीडियो सोसल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।वन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक यह वीडियो कांसाबेल वन परिक्षेत्र के सरगुजा सरहद के साजापानी गांव की है।आज गुरुवार करीबन शाम 4 बजे यहां के पास की जंगल से अचानक एक दंतैल हाथी जंगल से निकल गया।हाथी देखकर राहगीरों ने वीडियो बनाया,और वन विभाग को सूचना दी।सूचना मिलते ही सरगुजा एवं जशपुर की वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची,वन विभाग की टीम इस दंतैल हाथी पर लगातार नजर बनाई हुई है,खासकर जंगल से सटे इलाकों के लोगों को सतर्कता बरतने के लिए वन विभाग की टीम द्वारा अपील की जा रही है।वन विभाग के कांसाबेल रेंजर प्रभावती चौहान से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक सरगुजा जशपुर दोनों जिले के वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर गस्त कर रही है,साथ ही लोगों को हाथी प्रभावित इलाकों में आवागमन करने से रोका जा रहा है।