कांसाबेल। जिले में बीते कई दिनों से अलग अलग इलाकों में हाथियों का दल विचरण कर रहा है।हाथियों का दल गांव में कटहल की महक से घुस रहे हैं,और घरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।ताजा मामला अभी रात करीबन 8 बजे की है,जहां जिले के कांसाबेल वन परिक्षेत्र के ग्राम पतरापाली के मुड़कूवा बस्ती में एक दंतैल हाथी अचानक आ घुसा,जिसके बाद गांव में अफरा तफरी मच गई,हाथियों की चिंगाड़ने की आवाज सुनकर लोग भयभीत घर से निकल कर लोग एकजुट हो गए।हालांकि यहां हाथी किसी प्रकार की नुकसान नहीं पहुंचाया,सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हाथी को गांव से भगाया,इसके बाद हाथी नकटीमुंडा बस्ती के अर्जुन भगत के बाड़ी में बने घर को तोड़ते हुए अभी सिकटाटोली बस्ती में जा घुसा है,वहीं हाथी के पीछे पीछे वन विभाग की टीम लगी हुई है,और ग्रामीणों को हाथी से छेड़छाड़ न करने की सलाह दी जा रही है।हाथी के अचानक बस्ती में घुसने के बाद मिली सूचना से आसपास के गांव पतरापाली,पकरीटोली, गरियादोहर,बिहाबल, दोकड़ा,खूंटी टोली, कोगाबहरी,सिकरिया के लोग गांव में रतजगा करने के लिए मशाल की व्यवस्था करने में जुट गए हैं।हाथी पर नजर रख रहे वन विभाग के कर्मचारी अभय लकड़ा ने बताया की अभी हाथी बिहाबल बस्ती की ओर निकला है,हाथी के पीछे पीछे वन विभाग की टीम सतत नजर बनाई हुई है,लोगों को हाथी से सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है।