जशपुर/सन्ना। जिले के सन्ना थाना क्षेत्र से बड़ी खबर निकल कर आ रही है जहां बताया जा रहा है कि ट्रेक्टर पलटने से तीन किसान घायल हो गए हैं वहीं दो की हालत काफी गम्भीर बताई जा रहा है।बता दें कि सन्ना क्षेत्र के खेड़ार गांव से अपना धान बेचने सन्ना सहकारी समिति के धान मंडी ट्रेक्टर में धान लोड करके ले जा रहे थे तभी लोरो गांव में ट्रैक्टर अनियंत्रित हो कर पलट गया जिसमें तीन व्यक्ति घायल हो गए जिसमें दो व्यक्ति मन्जकु राम पिता बिखु राम उम्र 55 वर्ष जाति रौतिया और मंगरु राम उम्र 57 वर्ष जाति रौतिया निवासी ग्राम खेड़ार की हालत काफी गम्भीर बताई जा रही है।जिनका सन्ना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिकी उपचार उपरांत जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है।