Site icon Groundzeronews

*बिग ब्रेकिंग:- जशपुर बाजार के कई दुकान आग के हवाले…शहर में हुई घटना के बाद अब सामने आये जशपुर रियासत के युवराज और आरोपियों को कह दिए यह तो बांग्लादेशी हैं और भगवान के स्थान में गौ मांस बेच रहे हैं…सरकार को भी कही यह बात….आज जिला बन्दी का हुआ आह्वाहन,देखिये वीडियो क्या कुछ हो रहा जशपुर में*

जशपुर बाजार के कई दुकान आग के हवाले .... जशपुर रियासत के युवराज यश प्रताप सिंह जूदेव आये सामने.....

जशपुरनगर:-एक तरफ जशपुर शहर का माहौल लगातार खराब होता जा रहा है।जहां जशपुर शहर के बाजार डांड़ के कई दुकान आग के हवाले भी कर दिया गया है तो दूसरे तरफ इस घटना के बाद अब भाजपा के पूर्व सांसद जशपुर रियासत के राजा रणविजय सिंह जूदेव के बड़े पुत्र युवराज यश प्रताप सिंह जूदेव सीधे सामने आ गए हैं।वहीं घटना के विषय मे उन्होंने बताया कि जशपुर में भगवान के स्थान कीर्तन भवन में गौ मांस बेचा जाना हमारे हिन्दू आस्था के साथ खिलवाड़ है।उन्होंने आरोपियों को बांग्लादेशियों से भी जोड़ दिया और कहा कि जशपुर में लगातार हमारे धर्म आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जो बर्दास्त से बाहर है।उन्होंने यह भी बताया जशपुर बाजार डांड़ में कुछ लोग अवैध रूप से किसी दूसरे के जमीन में बैठ कर अपनी दुकानें लगाये हुए हैं आगे उन्होंने सरकार से गुजारिश करते हुए यह भी कहा कि जमीन की जांच होनी चाहिये।

वहीं आपको बता दें कि आज विश्वहिंदू परिषद और भाजपा के द्वारा जशपुर बन्दी का भी आह्वाहन किया गया है।वहीं आज जशपुर जिला पूर्ण रूप से बंद होने की आशंका जताई जा रही।

Exit mobile version