Site icon Groundzeronews

*बिग ब्रेकिंग :– मोटर सायकल चालक पेड़ से टकराया एक की मौके पर मौत,दो गंभीर हालात में अस्पताल भर्ती, बाजार से लौटते समय हुए सड़क दुर्घटना का शिकार ,बाइक में तीन सवारी कर रहे थे..……………..*

 

जशपुरनगर,बगीचा (राकेश,सोनू):- जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर आ रही है जहां बताया जा रहा है कि बगीचा से रायकेरा चौक में बाइक सवार द्वारा पेड़ से टकरा जाने से एक की मौके पर ही मौत हो गई है,वही दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया जिनका अंबिकापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है,एक हालत नाजुक बताई जा रही है।घटना आज शाम बगीचा थाना क्षेत्र के रायकेरा चौक की है जहां पंडरीपानी नक़बार (कांसाबेल) निवासी बगीचा में बाजार करने पहुंचा था,बाजार से वापस अपने गांव जाते हुये रायकेरा के पास बरगद पेड़ से टकराने पर मोटरसाइकल चालक सन्देश बरवा पिता अमृत बरवा 21 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी।वहीं दूसरे अनुज टोप्पो को अम्बिकापुर रिफर कर दिया गया।और तीसरे की हालत ठीक बताई जा रही है।

Exit mobile version