Site icon Groundzeronews

*Big breaking news:– जन चौपाल में मिली शिकायत में ग्राम पंचायत सचिव निलंबित, जिला पंचायत सीईओ ने जारी किया आदेश, ग्रामीणों ने पात्र लोगों को पेंशन न मिलने, राशन वितरण में गड़बड़ी करने का किया था खुलासा, इस पंचायत में इन्हें दिया गया अतरिक्त प्रभार……………..*

जशपुरनगर। जिले में भर में इन दिनों कलेक्टर रितेश अग्रवाल एवं जिला पंचायत सीईओ के द्वारा भ्रमण कर जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्या सुनकर तत्काल निराकरण करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए जा रहे हैं।वहीं जन चौपाल के दौरान ग्रामीणों द्वारा कर्मचारियों के विरुद्ध लापरवाही की शिकायत मिलने पर तत्काल कार्यवाही भी किया जा रहा है।जिले के कांसाबेल तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरी के जन चौपाल के दौरान ग्रामीणों से राशन वितरण में गड़बड़ी,पेंशन योजना के तहत पात्र लोगों को समय पर उन्हें योजना से लाभान्वित नहीं करना,तथा पेयजल की समस्या का निराकरण नहीं कराने के संबध में प्राप्त शिकायत के बाद कलेक्टर श्री रितेश अग्रवाल ने ग्राम पंचायत देवरी के सचिव लक्ष्मण सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था,जिसके बाद आज मंगलवार को जिला पंचायत सीईओ के एस मंडावी ने निलंबित आदेश जारी किया है।जारी आदेश के अनुसार प्राप्त शिकायत को प्रथम दृष्टया सही पाया गया,सचिव के द्वारा शासन की महत्वपूर्ण कार्यों में लापरवाही बरतने एवं उच्च अधिकारियों के समय समय पर दिए गए आदेशों /निर्देशों का अवहेलना किया गया है,जो छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा(आचरण)नियम 1998 के नियम 03 तथा छः ग ग्राम पंचायत (सचिव की शक्तियां तथा कृत्य)नियम 1999 के नियम 3,4 एवं 6 के विपरीत होने का हवाला देते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।निलंबन अवधी में इनका मुख्यालय जनपद पंचायत कार्यालय कांसाबेल निर्धारित किया गया है,साथ ही निलंबन अवधि में इन्हें नियमनुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।इस ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत शब्दमुंडा के सचिव नदकुमार भगत को अतरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

Exit mobile version