Site icon Groundzeronews

*बिग ब्रेकिंग:- मवेशी चोरी होने की सूचना मिलते ही पूर्व मंत्री गणेश राम भगत पहुंचे मौके पर ,पीड़ित और ग्रामीणों से मिलकर मवेशी तस्करों से सजग रहने और किसी भी घटना की सूचना तत्काल थाने में देने हेतु प्रेरित किया।*

IMG 20240801 WA0013

 

जशपुरनगर। जिले में मवेशी तस्करी एवम मवेशी चोरी की घटना पिछले कई वर्षों से अनवरत चल रही है हालंकि जशपुर मवेशी बाजार बंद होने से ऐसी घटनाओं में कुछ कमी जरूर आई है किन्तु पूरी तरह से बंद नहीं हुआ है पूर्व मंत्री गणेश राम भगत ने मवेशी तस्करी रोकने के लिए कई वर्षों से अभियान छेड़ रखा है।वर्तमान पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने भी कुछ दिनो से मवेशी तस्करी के खिलाफ अभियान चला रखा है और इसी क्रम में आए दिन मवेशी तस्कर पकड़े जा रहे हैं किन्तु इसके बावजूद जिले के ग्राम जिलिंग पतरा टोली में में 29 जुलाई की रात कृषक मुन्ना राम के 6 रास मवेशियों को अज्ञात चोरों के द्वारा गौशाला का ताला तोड़कर चोरी कर ले जाया गया ,जिसको लेकर पीड़ित पूर्व मंत्री गणेश राम भगत के पास पहुंचा जिस पर श्री भगत ने घटना की सूचना थाने में देने की सलाह देते हुए स्वयं दूसरे ही दिन मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से क्षेत्र की समस्या सुनकर उन्हें क्षेत्र में किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के दिखने पर थाने में सूचना देने की सलाह दिए। विदित हो की जशपुर का यह क्षेत्र कभी नक्सल प्रभावित रहा था किंतु पूर्व मंत्री श्री भगत की सक्रियता के कारण क्षेत्र में शांति व्यव्स्था बहाल हुई थी ,पुलिस अधीक्षक की सक्रियता एवम गौरक्षकों की सक्रियता के बाद भी चोरों के द्वारा किसान के 6 रास गाय और बैल को चोरी कर ले जाने से क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है।

Exit mobile version