बगीचा,जशपुरनगर।बड़ी खबर जिले के बगीचा क्षेत्र से आ रही है जहां अनियंत्रित होकर पिकप पलट गई, जिसमे पिकप में सवार 40 लोग घायल होने की सूचना मिल रही है।मिली जानकारी के मुताबिक घटना सन्ना थाना क्षेत्र के मैना घाट के पास अनियंत्रित होकर 30 फिट नीचे जा गिरी,जिससे पिकप में सवार 40 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए है,बताया जा रहा है घायल हुए सभी लोग घर देखी सामाजिक कार्यक्रम के लिए गायलूँगा से छिछली गए हुए थे,वही घर लौटते समय यह घटना घटी है,घटना अभी 8 बजे की बताया जा रहा है।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय उपसरपंच शिव यादव एवं पूर्व सरपंच हीरालाल प्रधान के द्वारा पहुंच कर घायलों को मदद पहुंचाया जा रहा है।
*big breaking:–अनियंत्रित होकर 30 फिट नीचे गिरी पिकप, 40 लोग घायल ,पहुंचाया जा रहा है नजदीकी अस्पताल……….*
