जशपुरनगर :- जिला मुख्यालाय में वर्ष 2004-5 में प्रदेश के प्रथम नागरिक महामहिम राज्यपाल के एम सेठ के द्वारा रेड क्रॉस दवा दुकान का उदघाटन किया गया था तब से जिला चिकित्सालय जशपुर के निकट दवा दुकान का संचालन किया जा रहा है।वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग जशपुर के द्वारा राज्यपाल के हाँथो उदघाटित भवन का दुबारा उद्घाटन विधायक जशपुर से कराया जा रहा है।तथा उक्त दवा दुकान का संचालन रेड क्रॉस समिति के द्वारा कराए जाने की योजना बनाई गई है जिसको लेकर पूर्व मंत्री गणेश राम भगत भड़क गए हैं उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस दुनिया मे सेवा करने वाली सबसे बड़ी संस्था है उसे दवा दुकान का संचालन कराकर उसे व्यवसायिक बनाया जा रहा है और जिस भवन का उद्घाटन जब महामहिम राज्यपाल कर चुके हैं उसी भवन का उद्घाटन दुबारा विधायक से किस नियम के तहत कराया जा रहा है ?