Site icon Groundzeronews

*बिग ब्रेकिंग :-सड़क निर्माण बना श्रद्धालुओं के लिये मुसीबत,काँटाबेल से दडग़ांव में प्रधानमंत्री सड़क योजना से बन रहे सड़क में टांगीनाथ धाम आने जाने वाले हजारों श्रद्धालु फसें सड़क डायवर्शन में,,,जाती धर्म से ऊपर उठ कर गांव वालों ने श्रद्धालुओं को दिया सहयोग…देखिये वीडियो।*

IMG 20220301 WA0085

सैकड़ो श्रद्धालुओं के लिये मुसीबत बना सड़क निर्माण

जशपुर:- बड़ी खबर झारखण्ड-जशपुर सीमा से लगे डुमरी गांव से निकल कर आ रही है।जहाँ टांगीनाथ धाम आने जाने वाले हजारों श्रद्धालु शाम से ही बन रहे सड़क डायवर्शन में फसें हुए बताये जा रहे हैं।वहीं इसी बीच खबर यह भी है कि सीमा से लगे डुमरी गांव के कुछ ग्रामीण भी आगे निकल कर सुबह से ही श्रद्धालुओं की मदद करने आगे आ रहे हैं। जिससे कि फसें हुये बहुत लोगो को अब तक डायवर्शन से बाहर निकाल लिया गया है।गांव में श्रद्धालुओं की मदद जाती धर्म से ऊपर निकल कर मुश्लिम समाज के लोग करते देखे जा रहे हैं।जिसमे मुख्य रूप से नईम खान सचिव, असरफ खान, बबलू अंसारी के साथ साथ डडगांव के बहुत से जनता दिन भर फसें हुये श्रद्धालुओं का सहयोग किये हैं।

आपको बता दें कि काँटाबेल से लेकर दडग़ांव जाने वाली रोड पर प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण कराया जा रहा है।जो अभी कार्य प्रगति पर ही है,जहां बीच बीच मे डायवर्शन दिया गया है।वहीं ग्रामीण बता रहे हैं कि डायवर्शन ढंग से नही बनाया गया है जिससे ही श्रद्धालुओं को इतनी परेशानी हो रही है।

Exit mobile version