जशपुरनगर।कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने आज जिले के बगीचा एवं पत्थलगांव एसडीएम का फेरबदल किया है,जारी आदेश अनुसार अनुविभागीय अधिकारी पत्थलगांव रामशिला लाल को बगीचा एसडीएम एवं डिप्टी कलेक्टर आकंक्षा त्रिपाठी को अनुविभागीय अधिकारी पत्थलगांव का नवीन पदस्थापना की गई है,देखिए जारी आदेश