Site icon Groundzeronews

*बिग ब्रेकिंग:- दो राज्यों के सामाजिक कार्यकर्ता जुटे जशपुर में हुआ गहन विचार मंथन ,बनी बड़ी रणनीति, सबने कहा मैं भी गणेश राम ……*

IMG 20240719 WA0011

 

जशपुरनगर। जशपुर जिला मुख्यालय के तेतर टोली सामाजिक भवन में कल दो राज्यों झारखंड और छत्तीसगढ़ के प्रमुख समाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न हुई ,बैठक में प्रमुख रूप से झारखंड में चल रहे विभिन्न विषयों को लेकर गहन चर्चा हुई झारखंड के रांची से आए जनजातीय सुरक्षा मंच के संयोजक संदीप उरांव एवम मेघा उरांव ने झारखंड में चल रहे विभिन्न धार्मिक एवम सामाजिक मुद्दों को रखा जिस पर गहन चर्चा के बाद दोनो राज्यों के कार्यकर्ताओं के बीच सहमति बनी और दोनो राज्यों के कार्यकर्ताओं के द्वारा मिलकर उन विषयों पर कानूनी कदम उठाने हेतु सहमति बनी ,बैठक को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत ने कहा की सामाजिक क्षेत्र में काम करने का मेरा 50 वर्षों का अनुभव है ।पिछले 8 वर्षों से सक्रिय रूप से मेरा प्रवास झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहा है इस बीच मैने देखा की झारखंड राज्य में जनजातीय संस्कृति और परम्पराओं को मिशनरियों के द्वारा तहस नहस कर दिया गया है ऊल जुलुल किताबें लिखकर पादरियों के द्वारा जनजातियों की आस्था और संस्कृति पर गहरा आघात पहुंचाया जा रहा है लेकिन आप लोगों के मैं आश्वस्त करना चाहता हूं की इन मुद्दों को लेकर जरूरत पड़ी तो हम कानूनी लड़ाई लड़ेंगे और जनजाति आस्था को चोंट पहुंचाने वालों को जेल के सिखंचे में डालकर ही चैन से बैठेंगे।श्री भगत के गर्म जोशी से दिए भाषण की उपस्थित कार्यकर्ताओं ने सराहना की और सबने जनजाति संस्कृति और आस्था की रक्षा हेतु मैं भी गणेश राम का नारा दिया। कार्यक्रम में सिमडेगा से आए राष्ट्रीय लोक कलाकर जगदीश बड़ाईक एवम अन्य लोगों के द्वारा पारंपरिक गीत एवम नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से करुणा भगत, अंजू भगत, सुशीला भगत, शिबो रानी, जगमनी भगत,संतोषी भगत, सियाराम भगत, संतोष भगत,दिनेश भगत,जयनाथ भगत,अनुरंजन भगत,मानेश्वर भगत,सरगुजा से डाक्टर आजाद भगत,बिहारी लाल भगत झारखंड से रवि प्रकाश भगत,हिंदुवा उरांव ,राजू उरांव, जगरनाथ भगत,मनोज भगत,दिनेश लकड़ा, उमेश बड़ाइक,अजय सिंह भोक्ता,शैलेश कुमार,कामेश्वर सिंह,झिंगुवा भगत, सुका भगत,पुनीत मिंज, अवधेश कुमार, सुरेश कुमार,आदि उपस्थित थे

Exit mobile version