जशपुरनगर। शुक्रवार की शाम करीब साढ़े 3 बजे तेज रफ्तार कार क्रमांक जेएच 1 डीएल 1836 लोरो घाट के पास डिवाइडर से जा टकराई। घटना में चालक चरईडांड निवासी शाहजहां पिता आसिफ खान गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी दौरान रास्ते से गुजर रहे पत्रकारों ने रुककर पुलिस और एंबुलेंस को कॉल कर इसकी सूचना दी और घायल की हर संभव मदद की।