Site icon Groundzeronews

*बिग ब्रेकिंग:- बाक्साइड खनन को लेकर प्रदेश कांग्रेस सरकार और जशपुर कुनकुरी विधायक का जिले की जनता के साथ धोखा आया सामने , जिला प्रशासन ने 24 तारीख को जिले के छिछली ,कामारिमा, दतुनपानी, सरधापाठ में बाक्साइड खनन हेतु क्षेत्र उपलब्धता के सम्बन्ध में अंतिम परीक्षण हेतु जारी किया पत्र…*

 

जशपुरनगर। जशपुर जिले में बाक्साइड खनन का जीन फिर एकबार बोतल से बाहर आ गया है जब 22 मई को खनिज शाखा के प्रभारी अधिकारी के द्वारा तहसीलदार,वन परिक्षेत्र अधिकारी और खनिज निरीक्षक बगीचा को पत्र लिखकर दिनांक 24-5-2023 को समय प्रातः 10 बजे आवेदित स्थल पर उपस्थित होकर जांच/परीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है ।
खनिज विभाग के इस पत्र ने एक बार भी बाक्साइड खनन की सुगबुगाहट शुरू कर दिया है ।इस पत्र के जारी होते ही जशपुर विधायक विनय भगत का वह झूठ सामने आ गया जब 2 सितंबर 2022 को भाजपा के विरोध प्रदर्शन के एक दिन पूर्व ही एक पत्र दिखाते हुए ग्राम सरधापाठ के ग्रामीणों से कहा गया था कि राज्य सरकार ने बाक्साइड खनन को निरस्त कर दिया है ।कुछ ऐसा ही दावा प्रदेश के मुख्यमंत्री और कुनकुरी विधायक ने भी किया था ।
बहरहाल खनिज विभाग के इस पत्र के जारी होते ही अखिल भारतीय जनजातिय सुरक्षा मंच के कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है और जानकारी यह मिल रही है कि मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत अपने सभी जरूरी कार्य छोड़कर 25 मई को ग्राम कामारिमा पहुँच रहे हैं ।विदित हो कि जशपुर में बाक्साइड खनन रोकने हेतु गणेश राम भगत काफी वर्षों से सक्रिय हैं इस सम्बंध में जब ग्राउण्ड जीरो ई न्यूज ने श्री भगत से बात की तब उनका कहना है कि *मेरी प्राथमिकता जशपुर के जल जंगल जमीन की रक्षा करना है और इसके लिए मैं अपने प्राण न्योक्षावर कर सकता हूँ।
विदित हो कि पूर्व में ग्राम टाँगरगांव में प्रस्तावित स्टील प्लांट के सर्वे के लिए पहुँची जिला प्रशासन की टीम को ग्रामीणों के द्वारा खदेड़ दिया गया था ।

Exit mobile version