जशपुरनगर।जिले के कुनकुरी तहसील क्षेत्र के नारायणपुर केराडीह इलाके में बीते शाम को तेज आंधी तूफान से कई घरों को क्षति पहुंची है।मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की शाम करीबन 5 बजे बारिश के साथ जमकर आंधी तूफान चली,जिससे जगह जगह पेड़ टूट गए,और मकान के खप्पर भी पूरी तरह से ध्वस्त हो गया।जमकर हुई आंधी तूफान से तहसील क्षेत्र के डडगांव केराडिह निवासी दिनेश राम रजक का खप्पर का घर पूरी तरह से उजड़ गया।इसी तरह गांव में कई लोगों का मकान को नुकसान पहुंचा है।क्षति हुए मकान की मुआवजे की मांग की जा रही है।