Site icon Groundzeronews

*बिग ब्रेकिंग:-जशपुर की जनता को बाक्साइड उत्खनन के नाम पर गुमराह कर रही है सरकार,जशपुर विधायक जनता को भ्रमित कर रहे हैं,यदि बाक्साइड उत्खनन नहीं होना है तो पाठ क्षेत्रों में बड़ी बड़ी मशीनें क्या कर रही है ,पेटी में भरकर पत्थर कहाँ ले जाया जा रहा है ? गणेश राम भगत ने उठाये सवाल…पढ़िए ग्राउण्ड जीरो ई न्यूज की ग्राउण्ड रिपोर्ट*

1687237466517

 

जशपुर:- जशपुर के पाठ क्षेत्रों में बाक्साइड उत्खनन को लेकर सरकार और जनता के बीच लुकाछिपी का खेल जारी है कभी सरकार गुप्त रूप से सर्वे कराने का पत्र जारी करती है जो जनता के हाँथ में पहुँचते ही सरकार अपने कदम पीछे खिंच लेती है कभी स्थानीय विधायक बाक्साइड उत्खनन पर रोक लगाने की कथित फर्जी चिट्टी लहराते हुए जनता से कहते हैं कि जशपुर में बाक्साइड उत्खनन निरस्त कर दिया गया है और इसके लिए उन्होंने सीएम से बात कर ली है ।इसी बीच ग्राउण्ड जीरो की टीम जब पाठ क्षेत्र में पहुँची तो वहां के दृश्य देखकर दांतो तले उंगली दबाने को मजबूर हो गई ।जहां बड़ी बड़ी मशीनें बाक्साइड उत्खनन हेतु कैम्प बनाकर सर्वे करती हुई दिखी सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि रांची से आई टीम के द्वारा पाठ के विभिन्न क्षेत्रों से बाक्साइड पत्थरो को चुनकर उन्हें बक्से में सील पैक कर बाहर ले जाने की तैयारी करती हुई मिली ।उक्त सम्बन्ध में जब स्थानीय लोगों से चर्चा की गई तो उन्हें इस सर्वे की जानकारी तक नही है और न ही इस सर्वे हेतु कोई मुनादी सम्बंधित ग्राम पंचायत में की गई है ग्रामीणों ने सवाल उठाए की आज तक हमारी जमीन पर बाक्साइड उत्तखनन हेतु कोई सूचना तक नहीं दी गई है और न ही भूमि अधिग्रहण किया गया है ।उंसके बावजूद यह टीम किसके आदेश पर यहां सर्वे कर रही है यह समझ से परे है।
इस सबन्ध में जब हमने जशपुर के आदिवासी नेता गणेश राम भगत से बात की ट्रब उनका कहना है कि यह सरकार बाक्साइड के मामले में जनता को गुमराह कर रही है स्थानीय विधायक जनता को भ्रमित कर रहे हैं एक तरफ विधायक कहते हैं कि मुख्यमंत्री ने बाक्साइड उत्खनन पर रोक लगा दिया है और दूसरी तरफ बड़ी बड़ी मशीनें भेजी जा रही है सर्वेक्षण हेतु ।लेकिन मैं इनकी मंशा को पूरा होने नहीं दूंगा मै जशपुर की जनता के साथ हूँ।श्री भगत ने कहा कि प्रदेश में जशपुर जैसा प्राकृतिक सौंदर्य वाला और कोई जिला नहीं है इसकी सौन्दर्यता को बचाये रखने हेतु सरकार को जिले को पर्यटन केंद्र घोषित करना चाहिए और बाक्साइड उत्खनन के मामले में श्वेतपत्र जारी करना चाहिए ताकि जनता भ्रमित न हो ।
बहरहाल देखना यह होगा कि बाक्साइड उत्तखनन को लेकर चल रहे इस लुकाछिपी के खेल में आखिर जीत किसकी होती है ?

Exit mobile version