जशपुर, सन्ना:- जशपुर जिले से बड़ी खबर निकल कर आ रही है।जहां बताया जा रहा है कि जनपद सदस्यों को पंचायत बैठक में ना बुलाने पर पंचायत सचिवों पर काफी नाराजगी जाहिर किया है।जिसके बाद सचिवों पर कड़ी कार्यवाही करने का सर्वसम्मति से फैसला भी कर लिया है।
आपको बता दें कि पूरा मामला बगीचा जनपद पंचायत का है।जहां आज महीनों बाद जनपद सदस्यों का बैठक बैठक आयोजन किया गया था जिस जनपद सभा मे सभी जनपद सदस्यों ने ग्राम पंचायत के सचिवों पर काफी नाराजगी जाहिर किया है।जनपद सदस्यों ने पंचायत सचिवों पर आरोप लगाते हुये कहा कि पंचायत सचिव ग्राम पंचायत के बैठक या ग्राम सभा का भी कोई भी सूचना नही देते हैं।जिससे कि ग्राम पंचायत में हो रहे कार्यों की जानकारी नही मिल पाती है और वो जनता के सामने जानकारी देने में असहज महसूस करते हैं।इस कारण सभी जनपद सदस्यों ने ग्राम पंचायत के सचिवों के खिलाफ जनपद सभा मे प्रस्ताव करते हुए लिखा है कि जिन सचिवों के द्वारा बैठक की सूचना नही दी जायेगी उस पर कड़ा से कड़ा कार्यवाही करने को लेकर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है।