Site icon Groundzeronews

*big breking:– लग्जरी कार से गांजा तस्करी करते तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, आईजी के निर्देश पर हुई बड़ी कार्यवाही,67 किलो गांजा बरामद……….*

IMG 20230718 WA0301

 

जशपुरनगर। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री राम गोपाल गर्ग द्वारा रेंज में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं इसी तारतम्य में आज पुलिस अधीक्षक जिला कोरिया श्री त्रिलोक बंसल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर एवं पुलिस अनु० अधि. बैकुण्ठपुर श्रीमती कविता ठाकुर के नेतृत्व में जिला क्षेत्र में अवैध मादक मादक पदार्थ गांजा, कबाड़ आबकारी अधिनियम एवं जुआ सट्टा के कारोबार करने वालों पर अंकुश लगाने के निर्देश पर दिनांक 17.07.2023 को मुखबीर सूचना मिली कि एक सफेद रंग का कार नंबर सी०जी०- 10 / ए0आर0 / 8126 में अवैध रूप से स्वापक औषधि तथा मनःप्रभावी पदार्थ गांजा रामानुजनगर तरफ से आ रहा है, सूचना पर तत्काल टीम बनाकर शासकीय वाहन क्रमांक सी०जी० 03 / 6911 में लेकर मुखबीर के बताए स्थान ग्राम कुडेली मोड़ के पास पहुंचे, कुछ समय इंतजार करने के बाद रामानुजनगर तरफ से एक सफेद कार क्रमांक सी०जी०- 10 / ए0आर0 / 8126 आता हुआ दिखा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया वाहन में (1) महबूब खान निवासी सरमोका (2) गोलू यादव निवासी मण्डलपारा बैकुण्ठपुर (3) राजलाल उर्फ संतोष दास निवासी जूनापारा सरभोका मिले, जिनके कब्जे से 1 एक सफेद प्लास्टिक बोरी में भुरे रंग के टेप में लपेटा हुआ गांजा पैकेट 19 पैकेट तथा एक काला बैग में 03 पैकेट गांजा 2. एक बैग में 12 पैकेट गांजा 3. एक प्लास्टिक बोरी में 15 पैकेट गांजा सभी जप्त गांजा का पैकेट भुरे रंग के टेप में लपेटा हुआ है। कुल मादक पदार्थ गांजा 67 किलो ग्राम, कीमती लगभग 13,40,000 रूपये एवं 01 कार की कीमत 7,00000/-रूपये तथा मोबाइल कीमत करीब 40,000 / रूपये, कुल कीमत 20,80,000 / रूपये को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिन्हें आज दिनाँक 18.07.2023 को माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा। उक्त कार्यवाही में स.उ. नि. लवांग सिंह, रघुनाथ राम भगत, प्र.आर. नवीन दत्त तिवारी, प्र.आर. नवीन साहू, प्र.आर, अरविंद कौल, आर. रामायण सिंह, आर. सजल जायसवाल, आर अजित राजवाडे, आर. संदीप साय, आर. राजेश्वर साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Exit mobile version