Site icon Groundzeronews

*big breking:– अवैध शराब बिक्री पर नकेल कसने आबकारी विभाग ने 4 माह में 327 प्रकरण दर्ज, आगामी चुनाव के मद्देनजर सीमावर्ती राज्यों के अधिकारियों के साथ………..*

1690902127 6a7fad248215fb562cb7

 

रायगढ़, 1 अगस्त 2023/ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने आबकारी विभाग को अवैध शराब बिक्री, निर्माण और तस्करी पर कड़ाई से रोकथाम लगाने हेतु निर्देशित किया है। उक्त निर्देश के परिपालन में विभाग के सहायक आयुक्त श्री रामकृष्ण मिश्रा ने जिला अधिकारियों को योजनाबद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए है। इसी कड़ी में 1 अप्रैल 2023 से 31 जुलाई 2023 तक आबकारी अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत् कुल 327 प्रकरण कायम किये गये, जिसमें 1740.96 लीटर मदिरा एवं लाहन 47455 कि.ग्रा.जप्त की जाकर न्यायालयीन कार्यवाही की जा रही है। 01 स्वीफ्ट कार तथा 01 मोटर सायकल बजाज सी.टी.100 भी जप्त की गई है। जप्त सामग्रियों एवं वाहनों का अनुमानित बाजार मूल्य रूपये 29 लाख 92 हजार 32 रुपये है।
आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के पूर्व तैयारी के संबंध में सीमावर्ती उड़ीसा राज्य के जिला झारसुगुड़ा, सम्बलपुर व बरगढ़ के आबकारी अधीक्षकों, उपायुक्त आबकारी, नार्दन डिविजन, सम्बलपुर तथा उपायुक्त आबकारी, संभागीय उडऩदस्ता, बिलासपुर संभाग, बिलासपुर एवं जिले के सहायक आयुक्त आबकारी, सहायक जिला आबकारी अधिकारी एवं संबंधित आबकारी उप निरीक्षकों के मध्य 19 जुलाई 2023 को वर्चुवल अन्तर्राज्यीय सीमा समन्वय बैठक आयोजित की गई। जिला के राजस्व, पुलिस, रेल्वे पुलिस, जीएसटी एवं आयकर विभाग के विभिन्न पदाधिकारियों को लेकर एक व्हाट्सअप ग्रुप भी बनाया गया है, जो आपस में सूचनाओं का आदान-प्रदान कर आवश्यक समुचित कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।

Exit mobile version