जशपुरनगर। उच्च न्यायालय बिलासपुर से प्रदेश के न्यायाधीशों के स्थानांतरण की सूची जारी किया है जिसमें कई न्यायाधीशों का तबादला किया गया है इसी क्रम में काफी समय से जशपुर में रिक्त विशेष न्यायाधीश पॉक्सो फास्ट ट्रैक न्यायाधीश के रूप में पूर्व से जशपुर में पदस्थ अपर सत्र न्यायाधीश श्री के पी सिंह भदौरिया को पदस्थ किया गया है ।तथा अपर सत्र न्यायाधीश जशपुर के रूप में श्री शैलेश अच्युत पटवर्धन की पदस्थापना की गई है । साथ ही बगीचा में पदस्थ व्यवहार न्यायाधीश श्री सचिन पॉल टोप्पो के स्थान पर कु कामिनी वर्मा को व्यवहार न्यायाधीश बगीचा के पद पर पदस्थ किया गया है ।
*बिग ब्रेकिंग:- प्रदेश में न्यायाधीशों का हुआ स्थानांतरण श्री शैलेश अच्युत पटवर्धन होंगे जशपुर के नए अपर सत्र न्यायाधीश ,काफी समय से रिक्त फास्ट ट्रैक न्यायालय में जशपुर के अपर सत्र न्यायाधीश श्री के पी सिंह भदौरिया की हुई पदस्थापना ,और किनका हुआ स्थानांतरण पढ़िए विस्तार से…..*
