जशपुरनगर:- खबर बगीचा थाना क्षेत्र से आ रही है जहाँ दो बाइक सवार युवको ने एक खड़ी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी है।
बताया जा रहा है कि दोनों युवक सामरबार के रहने वाले है।
वे बगीचा किसी काम से आये थे
लौटते समय लोटा मोड़ में जोगेंद्र यादव की बुलेट को टक्कर मार दी,
जिसमें सवार दोनों युवक राजकुमार पैंकरा, गुलमोहर पैंकरा सगे भाई है जिनमे से गुलमोहर पैंकरा को ज्यादा गंभीर चोट आई है. लोगो की मदद से बगीचा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया लेकिन नाजुक स्थिति होने से उसे अम्बिकापुर रिफर कर रिया गया है।