Site icon Groundzeronews

*बिग ब्रेकिंग:- जनजातिय सुरक्षा मंच के गाँव चलो अभियान के तहत राष्ट्रीय संयोजक पहुँचे ग्राम खूंटी टोली,पर्यावरण संरक्षण को लेकर कही बड़ी बात…..*

1687161827967

 

जशपुरनगर:- भीषण गर्मी में जब लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं ऐसे समय मे पिछले 15 वर्षों से अनवरत अखिल भारतीय जनजातिय सुरक्षा मंच के विभिन्न सामाजिक मुद्दों को लेकर राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत मैदान में डटे हुए हैं मौसम चाहे भीषण ठंड ,बरसात या गर्मी का हो उनका अभियान निरंतर चलता आ रहा है और इसी का प्रभाव है कि उनके नेतृत्व में चलाया जा रहा डिलिस्टिंग का आंदोलन अब देश व्यापी हो चुका है। इसी क्रम में शनिवार की दोपहर जनजातिय सुरक्षा मंच का काफिला जशपुर के ग्राम खूंटी टोली पहुँचा जहां सभा को सम्बोधित करते हुए श्री भगत ने कहा कि आदिवासियों की पहचान जल जंगल और जमीन है जब तक हम इन्हें बचाकर रखेगें तब तक हमारी पहचान भी बची रहेगी।आज ग्लोबल वार्मिंग के चपेट में पूरी दुनिया है इससे हमारा गांव भी अछूता नहीं है ,यह गांव चारो और से जंगलो से घिरा है लेकिन भी यहाँ गर्मी कम नहीं है इसका सबसे बड़ा कारण जंगलो का जलना है यदि हम जंगलो को जलने से नहीं रोके तो हमारा यहाँ रहना दूभर हो जाएगा इसलिए आइये हम सब संकल्प लें कि आने वाले समय मे जंगलो की अवैध कटाई नही करेंगे और जंगलो में आग नहीं लगने देंगे अगर कहीं आग लगे तो सब लोग मिलकर बुझाएंगे ।
सभा को सम्बोधित करते हुए मंच के विधिक सलाहकार रामप्रकाश पाण्डेय अधिवक्ता ने कहा कि आपके पूर्वजो ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए आपके गोत्र भी पशु पक्षी और पेड़ो के नाम पर रखा है ताकि जिनके गोत्र का जो पेड़ या पशु पक्षी हो उसे बचाया जा सके।लेकिन आज हम अपने ही पुरखो के बताए रास्ते को भूल रहे हैं जिसका परिणाम है जशपुर में मौसम का परिवर्तन ।जंगलो में लगने वाली आग से न केवल पेड़ पौधे बल्कि बहुमूल्य जीव जंतु पशु पक्षी और वनस्पति वनोषधि भी नष्ट हो रहे हैं जिसका बड़ा खामियाजा हम सबको भुगतना पड़ेगा ।
सभा को करुणा भगत ,अंजू भगत ने भी सम्बोधित किया ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जयनाथ भगत,सन्तोष भगत, शिया राम ,रामकुमार भगत,सहित सैकड़ो की संख्या में आसपास के ग्रामीण उपस्थित थे।

Exit mobile version