Site icon Groundzeronews

*Big breaking:-केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले (आरपीआई) का मिला गणेश राम भगत को समर्थन ,पार्टी के राष्ट्रीय सचिव विजय प्रसाद गुप्ता ने दिया केंद्रीय मंत्री का संदेश , दोनों नेताओं के बीच हुई लंबी वार्ता ,पढ़िए राजनीतिक चर्चा….*

img 20230608 wa0129 1686209502

IMG 20230908 WA0185

जशपुरनगर :- जैसे जैसे छत्तीसगढ़ में चुनाव करीब आ रहा है नित नए राजनीतिक समीकरण बनते बिगड़ते हुए दिख रहे हैं ।केंद्र में भारतीय जनता पार्टी और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) एन डी ए में शामिल हैं और आरपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले वर्तमान में केंद्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री के रूप में अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं । विदित हो कि आरपीआई बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की विचार धारा को लेकर देश मे आजादी के समय से ही कार्य कर रही है ।पार्टी के राष्ट्रीय सचिव विजय प्रसाद गुप्ता के द्वारा आने वाले चुनाव में प्रदेश के लगभग 10-12 सीट पर अपने प्रत्याशी उतारने का विचार किया गया है इस हेतु उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी सूचित किया है ।इसी बीच आज विजय प्रसाद गुप्ता भाजपा के दिग्गज नेता और अखिल भारतीय जनजातिय सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक के आवास पर उनसे मुलाकात की ,लगभग एक घण्टे तक चली इस राजनीतिक मीटिंग में दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर आपसी सहमति बनी ।श्री गुप्ता ने गणेश राम भगत को आश्वस्त करते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में वे उनका तन मन धन से सहयोग करेंगे और जशपुर से भाजपा को जिताने में कोई कसर नही छोड़ेंगे ।इस हेतु श्री भगत ने विजय प्रसाद गुप्ता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देश के अनुसूचित जाति और जनजाति के कल्याण के लिए वे पिछले 50 वर्षों से कार्य कर रहे हैं चूंकि उनकी और आरपीआई की विचार धारा देश के पिछड़े वर्ग को सामाजिक न्याय एवम अधिकार दिलाने के लिए एक है इसलिए आरपीआई के साथ मिलकर कार्य करने से उन्हें काफी बल मिलेगा ।विदित हो कि गणेश राम भगत न केवल छत्तीसगढ़ में बल्कि भारत के झारखण्ड, बिहार ,उत्तरप्रदेश ,उडीसा राज्यो में रहने वाले आदिवासी वर्गों के बीच अच्छी पैठ है वे अविभाजित मध्यप्रदेश में संसदीय सचिव तथा छत्तीसगढ़ में आदिम जाति कल्याण विभाग के कैबिनेट मंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं तथा वर्तमान में अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक के रूप में कार्यरत हैं तथा छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हैं ।

Exit mobile version