बगीचा। रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिले के बगीचा तहसील पहुंचे ,जहां भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान चौपाल लगाकर ग्रामीणों से योजनाओं की जानकारी लेते हुए उनसे फीडबैक लिया।इस दौरान कवई गांव के ग्रामीणों ने राशन कम मिलने की शिकायत की ,जिस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल एसडीएम बगीचा एवं फूड इंस्पेक्टर को जांच के आदेश देते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए,जिसके बाद खाद्य विभाग के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।