Site icon Groundzeronews

*Big breakink:- गणेश विसर्जन कर लौट रहे श्रद्धालुओं को बोलेरो ने रौंदा, 3 की मौत, दो दर्जन से अधिक घायल, देर रात ही विधायक सहित कलेक्ट और एसपी पहुंचे मौके पर…*

InShot 20250903 080334474

जशपुर/बगीचा। गणेश विसर्जन कार्यक्रम से लौट रहे श्रद्धालुओं पर तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने भीषण वारदात को अंजाम दे दिया। बगीचा थाना क्षेत्र के जुरूडांड गांव में मंगलवार रात करीब 11 बजे हुए इस हादसे में 2 पुरुष और 1 महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है।

हादसे में जिनकी मौत हुई है, उनमें अरविंद केरकेट्टा (19 वर्ष), विपिन कुमार प्रजापति (17 वर्ष) और खिरोवती यादव (32 वर्ष) शामिल हैं। वहीं, घायलों में फकीर यादव, नीलू यादव, निरंजन राम, संदीप यादव, नारायण, देवंती, गुलापी बाई, याहूसु लकड़ा, संतोष प्रजापति, हेमंत यादव, उमा यादव, भुवनेश्वरी यादव, चंदा बाई, पिंकी, लीलावती प्रजापति, डमरूधर यादव, गायत्री यादव, आरती यादव, परमानंद यादव, अभिमन्यु, हेमानंद और सुखसागर समेत कई लोग शामिल हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर रोहित व्यास, एसपी शशि मोहन सिंह और जशपुर विधायक रायमुनी भगत देर रात ही मौके पर पहुंचे और घायलों को समुचित इलाज दिलाने के निर्देश दिए। साथ ही मृतकों के परिजनों से मिलकर इस दुख की घड़ी में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

गांव में इस हादसे के बाद मातम का माहौल है।

Exit mobile version