Site icon Groundzeronews

*ब्रेकिंग जशपुर:- गाज गिरने से तीन की मौत की खबर प्रकाशित होने के मात्र डेढ़ घण्टे के अंदर विधायक विनय भगत पहुंचे सन्ना,तडित चालक के सम्बंध में ग्राउंड जीरो के सवाल पर विधायक ने क्या जवाब दिया देखिये आप भी….*

गाज गिरने से तीन की मौत की खबर प्रकाशित होने के मात्र डेढ़ घण्टे के अंदर विधायक विनय भगत पहुंचे सन्ना

जशपुर/सन्ना(राकेश गुप्ता की रिपोर्ट):- जशपुर जिले के सन्ना साप्ताहिक बाजार डांड़ में गाजगिरने से जहां तीन की मौत की खबर प्रकाशित हुई कि खबर सुनकर डेढ़ घण्टे के अंदर जशपुर विधायक विनय भगत सन्ना अस्पताल पहुंच कर मृत परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त किया।वहीं बार बार साप्ताहिक बाजार में ही गाज गिरने से लोगो की मौत हो रही हैऔर दशकों पहले लगे सभी तडित चालक के कार्य नहीं करने के सवाल पर विधायक विनय भगत ने कहा कि इस विषय पर मुख्यमंत्री जी से मांग किया गया है। और कलेक्टर जशपुर से भी बात हुआ है जल्द ही सभी बाजार में तडित चालक लगाया जाएगा।

Exit mobile version