Site icon Groundzeronews

*big breking jashpur:– किराना दुकान में लगी भीषण आग, पूरी तरह से जलकर खाक, गांव में मची अफरा तफरी, ग्रामीणों ने बुझाई आग, मौके पर पहुंची पुलिस, देखिए वीडियो………….*

IMG 20221110 193914

किराना दुकान में लगी भीषण आग, पूरी तरह से जलकर खाक, गांव में मची अफरा तफरी, ग्रामीणों ने बुझाई आग..

दोकड़ा।जिले के दोकड़ा चौकी क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है,जहां अभी अभी शाम 6 बजे एक किराना दुकान में भीषण आग लग गई,जिससे दुकान में रखे सामान और मकान पूरी तरह से जलकर ख़ाक हो गई,हालांकि मकान के अंदर उस वक्त कोई भी सदस्य घर में नही थे।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दोकड़ा पुलिस मौके पर पहुंच गई है।घटना पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम देवरी की है जहां किराना दुकान एवं कियोस्क बैंक संचालक रामानंद राम के मकान में अचानक आग लग गई,आग इतना भयवाह थी की देखते ही देखते पुरे मकान आग के चपेट ले लिया ,आग लगने के बाद गांव में अफरा तफरी मच गई और आग बुझाने में ग्रामीण जुट लेकिन दुकान में रखे समान सहित मकान पूरी तरह से जलकर खाक हो गई,इसके बाद ही आग में काबू पाया जा सका।हालांकि आग कैसे लगी अभी तक इसका कारण पता नही चल पाया।मौके पर दोकड़ा पुलिस पहुंच कर घटना की विवेचना कर रही है।

Exit mobile version