कांसाबेल। नाबालिग युवती की शादी के दौरान सूचना मिलने के बाद महिला बाल विकास विभाग द्वारा मौके पर पहुंच कर परिजनों को समझाइश देकर शादी को रुकवाई।मिली जानकारी के मुताबिक जिले के कांसाबेल तहसील अंतर्गत ग्राम बटाईकेला में सोमवार को शादी की जा रही थी,उसी दौरान टोल फ्री नंबर 1098 चाइल्ड लाइन पर इसकी सूचना मिली,जिसके बाद जिला बाल सरंक्षण अधिकारी चंद्रशेखर यादव के दिशा निर्देश पर टीम गठित कर चाइल्ड लाइन,पुलिस,सुपरवाइजर,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,जीवन झरना विकास संस्था द्वारा मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाइश देकर शादी को रूकवाया गया।तथा उनके द्वारा जन्म प्रमाण पत्र के दस्तावेज की जांच की गई जिसमें युवती की उम्र 16 वर्ष 9 महीना 16 दिन पाई गई,जिसके बाद टीम द्वारा बालिका का उम्र 18 वर्ष पूर्ण होने के पश्चात शादी करने की सलाह देते हुए बताया की बाल विवाह करना कानूनी अपराध है।