Site icon Groundzeronews

*Big breking jashpur:-शिवलिंग चोरी मामले में आया नया मोड़,आज रात के बाद मंदिर के अंदर दिखा कुछ ऐसा की सुबह होते होते क्षेत्र में फिर फैली सनसनी…..इसे लेकर शिव भक्तों ने जाहिर की अपनी प्रतिक्रिया कहा महादेव को कोई रख सके ऐसा…अब क्या होगा..?*

IMG 20220526 WA0072

जशपुर/सन्ना(राकेश गुप्ता):- बड़ी खबर जशपुर जिले से निकल कर आ रही है।जहां बीते चार दिन पहले सन्ना क्षेत्र के नन्हेंसर ग्राम से हुवे शिवलिंग और नाग देव की मूर्ति की चोरी की खबर से पूरा क्षेत्र में हड़कम्प मचा हुआ था।जिले भर की पुलिस एक्सपर्ट की दो टीमें चोर और शिवलिंग को ढूंढने में लगी है।उसके बाद भी पुलिस को कुछ हाथ नही लग पा रहा था,दूसरी तरफ़ शिवलिंग के साथ हुए छेड़छाड़ चोरी के बाद जिले की राजनीति भी धीरे धीरे गर्माती हुई दिख रही थी। परन्तु भक्तों की आस्था और विश्वास से अब उसी बीच आज सुबह सुबह बड़ी खबर आ रही है कि नन्हेंसर देव स्थल से चोरी हुई शिवलिंग और नाग देव को आज रात किसी ने ला कर वापस उसी मंदिर के अंदर रख दिया है।जिसके बाद पूरे क्षेत्र में एक बार फिर सनसनी फैल गयी है।आज सुबह सुबह शिवलिंग और नागदेव को वापस मंदिर के अंदर रखे देख शिव भक्तों में प्रसन्नता की लहर दौड़ गई। उत्साहित भक्तों कहा कि भगवान भोलेनाथ को कोई अपने कब्जे में रख ही नही सकता और चोर की स्थिति कहीं ना कहीं काफी खराब हो रही होगी यही कारण है कि चोर के द्वारा आज रात मंदिर में आ कर नाग देव की मूर्ति और शिवलिंग को वापस रख दिया ।वहीं ग्रामीणों ने आगे कहा कि मूर्ति के साथ छेड़छाड करने वाला शख्स को सबके सामने आना ही पड़ेगा अन्यथा भगवान उसे उसकी गलती की सजा खुद ही देंगें।

Exit mobile version